Why people clap during singing bhajans ? : कीर्तन करते समय ताली क्यों बजाई जाती हैं ?

कीर्तन करते समय ताली क्यों बजाई जाती हैं ?

धार्मिक मान्यता : यह माना जाता है कि जब व्यक्ति ताली बजाता है तो मन आनन्दित होता है और वह भगवान की भक्ति में एकाग्र हो जाता है। ताली की ध्वनि तरंगें प्रभु को भी प्रसन्न करती हैं जिससे वे अपने भक्त की रक्षा करने तथा उस पर कृपा करने के लिए स्वयं उस स्थान पर पहुँच जाते हैं।

वैज्ञानिक महत्व : एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के अनुसार हाथ की हथेलियों में कई ऐसे एक्यूप्रेशर बिंदु होते हैं जिन्हे दबाने से मन शांत तथा एकाग्र होता है।  इसलिए जब तालियां बजाई जातीं हैं तो इन बिन्दुओं के प्रेश होने से मन शांत , एकाग्र , आनन्दित तथा भक्तिमय हो जाता है।